घटना के चलते सोनारपुर कैनिंग सेक्शन में कुछ देर के लिए बाधित रही ट्रेन सेवा
कोलकाता. सियालदह मंडल के सोनारपुर-कैनिंग सेक्शन में घुटियारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित एक टी-स्टॉल में रविवार सुबह करीब 10.30 बजे अचानक आग लग गयी. कुछ ही देर में आग ने आसपास स्थित अन्य स्टॉलों को भी अपनी चपेट में ले लिया. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद बारुईपुर, कैनिंग से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. उधर, घटना के चलते सियालदह-कैनिंग शाखा में रेल सेवा बाधित कुछ देर तक बाधित रही. चंपाहाटी और कैनिंग के बीच अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी थी.
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि जिस टी स्टॉल में आग लगी थी, उसका संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था. दोपहर 12.15 बजे डाउन और दोपहर 12.23 बजे अप लाइन को फिर से चालू कर दिया गया. दो ईएमयू लोकल को रद्द करना पड़ा, जबकि एक ईएमयू लोकल को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया. दो ईएमयू लोकल को रास्ते में ही रोकना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है