सांकराइल : थर्मोकोल कारखाने में लगी आग, एक की मौत
सांकराइल थाना अंतर्गत आलमपुर स्थित एक थर्मोकोल कारखाने में आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गयी.
संवाददाता, हावड़ा.
सांकराइल थाना अंतर्गत आलमपुर स्थित एक थर्मोकोल कारखाने में आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त आकाश हाजरा (18) के रूप में हुई है. घटना की खबर पाकर दमकल के छह इंजन मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सांकराइल के आलमपुर मोड़ पर एक थर्मोकोल कारखाने में अचानक आग लग गयी.
इस कारखाने में थर्मोकोल का सामान बनता था. कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.
हालाकि, प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. दूसरी तरफ, श्रमिक की मौत के बाद अन्य श्रमिकों ने कारखाने के सामने विरोध शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद विरोध खत्म हुआ. दमकल अधिकारी आरके साहा ने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच करेगी. इसके बाद ही आग लगने का कारण पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
