दीपोत्सव की रात शहर में कई जगहों पर लगी आग

घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:41 AM
an image

कोलकाता. दीपावली की रात को शहर के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं हुईं. उल्टाडांगा थाना अंतर्गत बेलगछिया मेट्रो स्टेशन के पास आमरा सोबाई कालीपूजा क्लब के मंडप में गुरुवार देर रात को आग लग गयी. मौके पर एक इंजन के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझायी. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सर्वेपार्क थाना अंतर्गत सम्मिलनी पार्क स्थित ऑनलाइन शॉपिंग साइट के गोदाम में शुक्रवार तड़के आग लग गयी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग नियंत्रित की.

वहीं, आनंदपुर थाना अंतर्गत मादूरदाह रोड स्थित एक प्लाईवुड गोदाम में गुरुवार देर रात को आग लग गयी. एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में सफल हुए. इंटाली में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे के किचन में गुरुवार रात में आग लगने की घटना हुई. दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे में आग बुझायी.

उधर, कालीघाट थाना क्षेत्र स्थित पांच मंजिली इमारत की छत पर रखे प्लास्टिक सामग्री में पटाखों की चिंगारी से आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग नियंत्रित की. भवानीपुर थाना अंतर्गत गौर घोष रोड स्थित एक तीन मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. दमकलकर्मियों ने आग बुझायी. गोल्फग्रीन थाना अंतर्गत पोद्दार नगर की दो मंजिली इमारत के एक कमरे में गुरुवार रात को आग लग गयी. हेयर स्ट्रीट थाना क्षेत्र के डलहौसी इलाके में स्थित कलकत्ता स्वीमिंग क्लब की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित स्टीम बाथ विभाग में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है.

दो इंजन के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग बुझायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version