कोलकाता. शहर में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. पहली घटना टेंगरा थाना क्षेत्र स्थित डीसी दे रोड में शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब हुई. यहां एक एस्बेस्टस शेड कमरे में आग लग गयी थी. एक इंजन के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझायी. दूसरी घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित शंभुनाथ पंडित स्ट्रीट में गुरुवार देर रात 1.45 बजे के करीब चार मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे में लगी थी. खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तीसरी घटना वाटगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां विशु बाबू लेन स्थित दो मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में गुरुवार रात को लगी थी. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. तीनों घटनाओं में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है