हावड़ा : आतिशबाजी के दौरान लगी आग, तीन बच्चों की झुलस कर मौत

हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगारामपुर इलाके में शुक्रवार शाम करीब सात बजे आतिशबाजी के दौरान एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:40 AM
an image

दुखद. फूलझड़ी की चिंगारी बनी काल, विस्फाेटों से दहल उठा उलबेड़िया इलाका

तीनों बच्चे अलग-अलग परिवारों से

हादसे में एक किशोरी भी बुरी तरह से झुलसी, हालत गंभीर

कमरा बंद कर पटाखे जला रहे थे बच्चे, भयावह आग से मकान भी बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

संवाददाता, हावड़ा

हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगारामपुर इलाके में शुक्रवार शाम करीब सात बजे आतिशबाजी के दौरान एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. मृत तीन बच्चों के नाम तानिया मिस्त्री (नौ), ईशान धारा (ढाई) व मोमताहिना खातून (पांच) बताये गये हैं. ये तीनों बच्चे अलग-अलग परिवारों से हैं. घटना में गंभीर रूप से झुलसी किशोरी मनीषा खातून (17) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 80 प्रतिशत तक झुलस गयी है. जानकारी के अनुसार मनीषा खातून के घर पर ही ये तीनों बच्चे आतिशबाजी करने आये थे. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान ईशान किसी की गोद में था. तानिया और मोमताहिना ने कमरे को लॉक करके फूलझड़ी जलायी थी, जिसकी चिंगारी उसी कमरे के एक तरफ रखे पटाखों के ढेर पर जाकर लपटों में तब्दील हो गयी. देखें पेज 02 भीआज जांच के लिए आयेगी फॉरेंसिक की टीम घटना की जांच के लिए शनिवार को फॉरेंसिक की टीम यहां आयेगी. ये सभी बच्चे कमरे के अंदर फूलझड़ी जला रहे थे. इसी कमरे में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. फूलझड़ी की चिंगारी से वहां रखे गये पटाखों में आग लग गयी. आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. विस्फोट के साथ पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. मौके पर पुलिस और तीन इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. आग में झुलसे तीनों बच्चों और किशोरी को उलबेड़िया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version