कालिकापुर इलाके में झोपड़ी में लगी आग

पुलिस का कहना है कि इस घटना में पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं, हालांकि किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:10 AM
an image

कोलकाता. ईएम बाइपास स्थित कालिकापुर इलाके में मंगलवार को एक झोपड़ी में आग लगने से इलाके में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है. सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना में पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं, हालांकि किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि झोपड़ियों के बगल में एक बहुमंजिली इमारत, रेस्तरां और कई दुकानें हैं. आग को दमकलकर्मियों ने जल्द ही काबू में कर लिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब बस्ती की एक झोपड़ी में आग लग गयी. जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचते, तब तक आग की लपटें आसपास के अन्य झोपड़ियों में फैल चुकी थी. इस घटना में पांच झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गयीं. आग कैसे लगी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version