संवाददाता, कोलकाता नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में हावड़ा ब्रिज के पास स्ट्रैंड रोड स्थित एक दुकान में भयावह आग लग गयी. घटना रविवार अपराह्न करीब 12.45 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल के पास एक के बाद एक दमकल विभाग के सात इंजनों को लाया गया. भीड़-भाड़ इलाका होने के कारण आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग फैलने का भी खतरा बना हुआ था. दोपहर लगभग ढाई बजे आग नियंत्रित कर ली गयी. हादसे में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों की मानें, तो पिछले 15 दिनों में कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले इलाकों में आग लगने की 25 घटनाएं हुईं. पिछले रविवार की सुबह उल्टाडांगा में रेलवे लाइन के पास एक झुग्गी बस्ती में भयावह आग लग गयी थी. मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं. कई झोपड़ियां जलकर राख हो गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है