पास की दो दुकानों में भी फैली आग प्रतिनिधि, बशीरहाट उत्तर 24 परगना के मटिया थानांतर्गत बेगमपुर इलाके में रविवार की सुबह अचानक एक पेट्रोल पंप में आग लग गयी. घटना के बाद ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. आग की लपटें पास में फैल गयीं और दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल कर्मियों की तत्परता से आग बुझाया गया. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को बशीरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह 11 बजे की है. आग की इस घटना में आग तेजी से फैलने के कारण पास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि पेट्रोप पंप के पाइप से कुछ पेट्रोल लीक होने की वजह से पहले अचानक धुआं निकलने लगा था और फिर आग लग गयी थी. पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर टाकी रोड को बंद कर दिया था. दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है