बालीखाल : गैराज में लगी आग 15 बसें और 10 झोपड़ियां खाक
गुरुवार देर रात बालीघाट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के विपरीत बालीखाल बस स्टैंड के पास एक गैराज में आग लग गयी.
हावड़ा. गुरुवार देर रात बालीघाट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के विपरीत बालीखाल बस स्टैंड के पास एक गैराज में आग लग गयी. गैराज में रखे सामानों के जलने के कारण आग तुरंत फैल गयी. दमकल विभाग ने बताया कि आग की चपेट में आने से 15 बसें व 10 झोपड़ियां जल गयीं. सूचना मिलने के बाद बाली थाने की पुलिस व बाली ट्रैफिक गार्ड पुलिस मौके पर पहुंची. बस मालिकों को इसकी सूचना दी गयी. बस मालिक मौके पर पहुंच कर कुछ बसों को वहां से हटाया, जबकि कुछ बसें आग की चपेट में आ गयीं. दमकल की नौ इंजनों की मदद से दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग ने प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. गैराज में मोबिल, प्लास्टिक बोतल होने के कारण आग तेजी से फैली. आग लगने के कारणों का दमकल विभाग पता लगा रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि जले हुए सामानों की फोरेंसिक जांच करायी जायेगी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है