बारासात स्टेशन से सटे मार्केट में लगी आग, आठ दुकानें जलीं
बारासात स्टेशन से सटे हरितला इलाके में 12 नंबर रेल गेट से सटे मार्केट में बुधवार को भीषण आग लग गयी
बारासात. बारासात स्टेशन से सटे हरितला इलाके में 12 नंबर रेल गेट से सटे मार्केट में बुधवार को भीषण आग लग गयी. घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, आग में आठ कपड़े की दुकानें जल गयीं. जानकारी के मुताबिक, सुबह ऑफिस टाइम में ही बारासात रेलवे स्टेशन के 12 नंबर रेल गेट से सटे रेलवे के तार में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और पास की दुकान में आग लग गयी, जिसने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जाता है कि कॉलोनी मोड़ से लेकर चापाडाली मोड़ तक ओवरब्रिज व पास में ही अस्थायी अवैध दुकानों के कारण बहुत संकरा रास्ते होने से दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी देर हुई. एक दमकल मौके पर पहुंचने पर भी दूसरी दमकल ब्रिज के ऊपर से ही आग बुझाने की कोशिश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है