इमारत के मीटर बॉक्स में लगी आग, अफरातफरी

हावड़ा थाना अंतर्गत 41 चारु चंद्र सिंह लेन स्थित आवासीय इमारत के मीटर बॉक्स में शुक्रवार दोपहर को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:49 AM

संवाददाता, हावड़ा .

हावड़ा थाना अंतर्गत 41 चारु चंद्र सिंह लेन स्थित आवासीय इमारत के मीटर बॉक्स में शुक्रवार दोपहर को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी एक इंजन के साथ मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन घटना के बाद इमारत की बिजली गुल हो गयी है. इससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सीइएससी कर्मियों का कहना है कि अधिकतर बिजली मीटर और तार चल गये हैं. इसकी मरम्मत में एक से दो दिन का समय लग सकता है.

स्थानीय अनुज दुबे ने बताया कि मीटर बॉक्स बिल्डिंग के प्रवेश द्वार के पास ही है. अपराह्न करीब 1.45 बजे अचानक मीटर बॉक्स से धुआं निकलने लगा. खबर मिलने के बाद बिल्डिंग में रहनेवाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी अपने फ्लैट से निकल कर सड़क पर आ गये. कुछ देर बाद ही मीटर बॉक्स में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं. तुरंत दमकल विभाग, पुलिस और सीइएससी को घटना की जानकारी दी गयी. इस बीच, स्थानीय लोग बालू फेंक कर आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. सूचना मिलने के 25 मिनट बाद दमकलकर्मी एक इंजन के साथ मौके पर पहुंचे. सीइएससी के कर्मचारी भी आये और पूरी बिल्डिंग की लाइन कट की. इसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये. अपराह्न करीब तीन बजे आग बुझाने में दमकलकर्मी सफल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version