20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर गोदाम में लगी आग धमाके से दहला आमडांगा इलाका

आमडांगा थानांतर्गत उलुडांगा में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गैस सिलिंडर के एक गोदाम व फैक्टरी में गुरुवार दोपहर भयावह आग लग गयी

20 से अधिक सिलिंडरों में हुआ विस्फोट, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन आरोप : विगत कई वर्षों से अवैध तरीके से चल रहा गोदाम प्रतिनिधि, बारासात आमडांगा थानांतर्गत उलुडांगा में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गैस सिलिंडर के एक गोदाम व फैक्टरी में गुरुवार दोपहर भयावह आग लग गयी. बताया जा रहा है कि वर्षों से उसे अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. आग लगने के बाद एक-एक कर करीब 20 से अधिक गैस सिलिंडरों में विस्फोट हुआ. धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. पड़ोस के लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गये थे. धमाके के साथ सिलिंडर काफी दूर तक छिटके थे. खबर पाकर मौके पर दमकल के तीन इंजन पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत किया. घटना के बाद गैस लीक होने के कारण पुलिस ने लोगों को माइकिंग कर इलाके से हटाया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर है. अवैध गैस सिलिंडर गोदाम चलाने के आरोप में गोदाम मालिक पार्थ घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उक्त कारखाने में अवैध तरीके से व्यापक पैमाने पर रसोई गैस सिलिंडर रखे थे. उसमें सिलिंडरों की कटाई से लेकर रसोई गैस सिलिंडर को कमर्शियल सिलिंडर के तौर पर बेचा जाता था. 1400 रुपये का सिलिंडर 2400 में बेचा जाता था. एक मकान को ही कारखाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. दोपहर में अचानक गोदाम में आग लग गयी. इसके बाद कई सिलिंडर में विस्फोट हो गये. स्थानीय लोगों का दावा है कि पास का एक घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त गोदाम को लेकर प्रशासन से पहले भी कई बार शिकायत हुई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और अवरुद्ध सड़क को स्वाभाविक किया. हाबरा एसडीपीओ प्रसेनजीत दास ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गोदाम अवैध रूप से चल रहा था. उस गोदाम का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. इस मामले में गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें