Loading election data...

धागा फैक्टरी में लगी आग

सिंगुर के दिल्ली रोड स्थित एक पुरानी सूती धागा फैक्टरी में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:36 AM

प्रतिनिधि, हुगली

सिंगुर के दिल्ली रोड स्थित एक पुरानी सूती धागा फैक्टरी में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी. सिंगुर और पोलबा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शुरुआत में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने जुट गयीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए पांच और गाड़ियां मंगायी गयीं. खबर लिखे जाने तक दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं और अधिकांश हिस्सों में आग पर नियंत्रण पाया जा चुका था. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन घोष ने बताया कि आग काफी बड़ी है और पानी की कमी के चलते इसे बुझाने में दिक्कत आ रही है. पास की नहर से पानी की आपूर्ति की गयी. फैक्टरी की पानी की सप्लाई भी थी, लेकिन बिजली कनेक्शन कटने के कारण उसे बंद करना पड़ा.

उन्होंने यह भी बताया कि 10 इंजन आग को नियंत्रित करने में लगे हैं. फैक्टरी कर्मचारी मोहम्मद हुसैन के अनुसार, आग शाम करीब चार बजे लगी थी. इस फैक्टरी में 250 लोग दो शिफ्ट में काम करते हैं. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने में लगे हुए थे. आग से नुकसान का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version