पटाखे की चिंगारी से कमरे में लगी आग, झुलसा युवक

दीपावली की रात उल्टाडांगा के एक बहुमंजिले अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की बालकनी में पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लग गयी, जिसमें एक युवक झुलस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:42 AM

कोलकाता. दीपावली की रात उल्टाडांगा के एक बहुमंजिले अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की बालकनी में पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लग गयी, जिसमें एक युवक झुलस गया. उसका नाम मुकेश बलासिया (40) बताया गया है. घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे की है. उसे गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंची उल्टाडांगा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पता चला कि उल्टाडांगा मेन रोड स्थित नेचुरल व्यू अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर देर रात बालकनी में पसारे गये कपड़े में अचानक आग लग गयी. जब तक फ्लैट में रहनेवाले लोग कुछ समझ पाते, आग बालकनी से सटे एक कमरे में फैल गयी. उस समय दूसरे कमरे में एक वृद्धा मौजूद थीं. नीचे के फ्लोर में उनके बेटे मुकेश रहते हैं. आग लगने की जानकारी मिलते ही वह मां को बचाने वहां पहुंचे. लेकिन आग की तेज लपटों में वह बुरी तरह झुलस गये. हालांकि इस वारदात में उनकी मां बच गयीं. दोनों को फ्लैट से बाहर निकाला गया. मुकेश का इलाज चल रहा है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि आसपास के इलाके में जलाये जा रहे पटाखे से चिंगारी किसी तरह बालकनी में रखे कपड़ों पर गिरने से वहां आग लगी होगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version