अग्निकांड : बोलपुर में दो लोगों की मौत, तारातला में 25 झोपड़ियां राख
तारातला में केपीटी कॉलोनी के पास बस्ती में सोमवार शाम भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी. घटना शाम 7.15 बजे की है.
संवाददाता, कोलकाता
तारातला में केपीटी कॉलोनी के पास बस्ती में सोमवार शाम भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी. घटना शाम 7.15 बजे की है. सूचना पाकर छह अग्निशमन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. इस अग्निकांड में लगभग 25 झोपड़ियों के पूरी तरह से जलकर राख होने का अनुमान है. आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम एवं स्थानीय पार्षद अनवर खान भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उधर, बीरभूम जिले के बोलपुर थाना इलाके के बांधगोड़ा मोड़ के पास सोमवार देर शाम एक बहुमंजिली इमारत में लगी भयावह आग के कारण क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. आग की चपेट में आने से दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. पूरी बस्ती आग की लपटों में घिर गयी. एक के बाद एक तेज आवाज आने लगी. जिसके बाद आग की लपटों ने भयावह रूप धारण कर लिया. झोपड़ी में मौजूद लकड़ी एवं अन्य फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गये. अग्निशमन कर्मियों द्वारा तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करेगी सरकार : मेयर
घटनास्थल पर पहुंचे मेयर फिरहाद हकीम ने कहा: सैकड़ों गरीब परिवार इस तरह की बस्तियों में रहते हैं. इस तरह आग लगने से गरीब लोगों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. सरकार एवं निगम की टीम पीड़ित परिवारों के साथ है. सरकार की तरफ से जितना संभव हो सकेगा, मदद की जायेगी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण से लगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद अनवर खान वहां पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना. अनवर खान ने बताया कि इस अग्निकांड में पीड़ितों की मदद में वे लगे हुए हैं. आसपास के इलाकों में पीड़ित परिवारों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. सभी पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी. वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो सकेगा. गौरतलब है कि शनिवार रात को महानगर के नारकेलडांगा इलाके में बस्ती में भयावह आग लग गयी थी. यहां भी काफी संख्या में झोपड़ियां राख हो गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है