पार्थ चटर्जी को मिली बेल पर फिरहाद हकीम बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
पार्थ चटर्जी को मिली बेल पर फिरहाद हकीम बोले
कोलकाता. मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. दक्षिण कोलकाता के सर्दन एवेन्यू स्थित विवेकानंद पार्क आयोजित खेल प्रतियोगिता में मेयर परिषद के सदस्य (शिक्षा विभाग) संदीपन साहा समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मिली जमानत के संबंध में पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पार्थ को लेकर पार्टी आलाकमान की ओर से ही कोई बयान दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की आलोचना की. फिरहाद ने कहा कि बांग्लादेश के नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. वे यह भूल गये है कि अगर भारत नहीं होता, तो बांग्लादेश का जन्म ही नहीं होता. यदि भारत सरकार ने उनकी मदद नहीं की होती, तो पाकिस्तानी सेना उन्हें खत्म कर देती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है