ममता को कांग्रेस से हटाने पर ही बंगाल से हटी माकपा: फिरहाद
कोन्नगर पुस्तक मेले में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कांग्रेस के एक पुराने निर्णय पर तीखा तंज कसा.
हुगली. कोन्नगर पुस्तक मेले में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कांग्रेस के एक पुराने निर्णय पर तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने ममता बनर्जी को पार्टी से नहीं निकाला होता, तो कभी भी बंगाल से माकपा का सफाया नहीं हो पाता. कोन्नगर पुस्तक मेले में मंत्री के अलावा कार्तिक बनर्जी और प्रबीर घोषाल सहित कई अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं. इनका स्वागत कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास ने किया. फिरहाद हकीम ने कहा : कांग्रेस ने उस समय गलती की, और उसी गलती के कारण बंगाल की जनता का भला हुआ. ममता बनर्जी को कांग्रेस से हटाया गया और इसके परिणामस्वरूप बंगाल से माकपा को हटाने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य के एक बयान का भी जिक्र हुआ, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को कांग्रेस से निकाले जाने को गलती मानते हुए इसे आज भी कांग्रेस के लिए पछतावे का कारण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है