भाटपाड़ा में फिर हुई फायरिंग
राजनीतिक हिंसा हो या इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में जगदल व भाटपाड़ा में गोलीबारी व बमबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
भाटपाड़ा. राजनीतिक हिंसा हो या इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में जगदल व भाटपाड़ा में गोलीबारी व बमबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को ही भाटपाड़ा में गोली मारकर तृणमूल नेता अशोक साव की हत्या की घटना के बाद गुरुवार देर शाम फिर भाटपाड़ा में फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक, भाटपाड़ा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड के अटचला बागान रोड के 18 नंबर गली में फायरिंग की गयी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची जगदल थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, छठ पूजा के दिन मुकेश रॉय नाम के एक स्थानीय युवक ने गंगा घाट पर वैसेल लेकर छठव्रतियों का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह को देख कर हाथ हिलाकर अभिवादन किये थे. आरोप है कि इसी कारण से गुरुवार रात मुकेश राय और उनके पिता बल्लभ राय की कुछ लोगों पिटाई कर दी. वल्लभ राय का सिर फट गया है. बदमाशों ने फायरिंग भी की और फरार हो गये. बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल की पार्षद के बेटे नमित सिंह का हाथ है, उसने ही फायरिंग की है. पुलिस चुप बैठी है और जानबूझकर इलाके में हिंसा फैलाया जा रहा है. इधर, भाटपाड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवज्योति घोष ने कहा कि उन्होंने भी सुना है, गोलीबारी की घटना हुई है. लेकिन किसने और क्यों गोली चलायी है, यह नहीं पता है. कोई भी हो, पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है