होटल में फायरिंग, एक घायल

नैहाटी में कल्याणी एक्सप्रेस-वे किनारे राजेंद्रपुर इलाके में स्थित एक होटल व बार में सोमवार रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:12 AM

पुलिस ने होटल मालिक को किया गिरफ्तार

प्रतिनिधि, नैहाटी

नैहाटी में कल्याणी एक्सप्रेस-वे किनारे राजेंद्रपुर इलाके में स्थित एक होटल व बार में सोमवार रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. घायल की पहचान शैवाल घोष के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में होटल के मालिक तन्मय घोष उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के मुताबिक, शैवाल देर रात सोनू के होटल में पहुंचा था. वह होटल मालिक तन्मय का दोस्त है. किसी कारणवश दोनों में बहस हो गयी. इस दौरान शराब के नशे में धुत तन्मय ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जो शैवाल के पैर में जा लगी. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि तन्मय और शैवाल राजेंद्रपुर मोड़ से कोलकाता जा रहे थे. मदराल मोड़ पर शैवाल ने अपने बाएं पैर में दर्द महसूस किया. जब उसने अपने पैर को देखा, तो वहां से खून निकल रहा था. इसके बाद तन्मय उसे कोलकाता स्थित एक अस्पताल ले गया. इलाज के दौरान पता चला कि उसके पैर में गोली लगी है. इसके बाद खबर पाकर शिवदासपुर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और तन्मय को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि शैवाल को गोली कैसे लगी.

इधर, नैहाटी के विधायक सनत दे का कहना है कि श्यामनगर में भाजपा की पिकनिक से लौटे होटल मालिक सोनू ने इस वारदात को अंजाम दिया. भाजपा नेता अविष्कार भट्टाचार्य ने कहा है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. सत्तारूढ़ दल के समर्थन के बिना कोई इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version