बैरकपुर में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर
पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर से कुछ ही दूर पर हुई घटना से दहशत
पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर से कुछ ही दूर पर हुई घटना से दहशत बाइक से आये थे बदमाश गोली चला कर हुए फरार बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर से कुछ ही दूर पर चिड़ियामोड़ के पास पाइप रोड स्थित एक परित्यक्त विद्युत सप्लाई कार्यालय के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गयी. बाइक से आये बदमाश फायरिंग कर फरार हो गये. जख्मी युवक का नाम मोहम्मद इमदाद (26) है. उसके सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की हालत गंभीर है. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इमदाद पाइप रोड का निवासी है. वह अपने घर के नजदीक ही एक परित्यक्त विद्युत सप्लाई कार्यालय के पास खड़ा था. उसी दौरान अचानक बाइक से आये तीन बदमाश उस पर फायरिंग कर फरार हो गये. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े. वहां जाकर देखा कि युवक लहूलुहान गिरा है. उसे तुरंत बैरकपुर के डॉ बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया. हालांकि हालत ज्यादा गंभीर देख कर उसे कोलकाता रेफर किया गया. सूचना पाकर मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे. मौके पर टीटागढ़ थाना प्रभारी भी पहुंचे. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि किसी पुराने विवाद को लेकर ही गोली मारी गयी है. हालांकि किसने और क्यों गोली मारी है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. जख्मी युवक की मां का कहना है कि वह दोपहर में ही घर से निकला था, तभी सुना कि किसी ने उसे गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि आसपास इलाके में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. हमलावर स्थानीय ही बताये जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इधर, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है