भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर गोलीबारी, बम भी फेंके गये

बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में पार्टी के दो नेताओं की गाड़ी पर लक्ष्य कर फायरिंग व बमबाजी की गयी. घटना में सात लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:16 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

बुधवार को भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में पार्टी के दो नेताओं की गाड़ी पर लक्ष्य कर फायरिंग व बमबाजी की गयी. घटना में सात लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उनके नाम रवि सिंह और रवि वर्मा हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. पुलिस व रैफ के जवानों को तैनात किया गया है.घायलों को पहले बैरकपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें कोलकाता रेफर किया गया.

घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है. बताया जा रहा है कि भाटपाड़ा के युवा भाजपा नेता प्रियांगु पांडे और पार्टी नेता रवि सिंह गाड़ी से बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान एंग्लो इंडिया जूट मिल पार करते ही घोषपाड़ा रोड पर फायरिंग की घटना हुई. आरोप है कि भाजपा नेता प्रियांगु पांडे और रवि सिंह की गाड़ी को निशाना कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ छह राउंड गोलियां चलायीं और साथ ही बम भी फेंके. इस घटना में प्रियांगु पांडे के गाड़ी चालक रवि वर्मा के कान में गोली लगी. वह जख्मी हो गये. भाजपा नेता रवि सिंह भी इस हमले में जख्मी हो गये. प्रियांगु पांडे बाल-बाल बच गये. बाकी

प्रियांगु पांडे का कहना कि सात लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें दो लोग की हालत गंभीर है, जिसमें एक मेरा ड्राइवर है. उनका आरोप है कि नगरपालिका की एक गाड़ी द्वारा पहले रास्ता रोका गया. उसके बाद कई तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन्हें घेर कर ईंट पत्थर मारे. सात से आठ बम फेंके. फिर लगभग छह राउंड गोलियां चलायीं.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और रैफ मौके पर पहुंची. सूचना पाकर घायलों को देखने पहुंचे पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावर तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम के समर्थक हैं. तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम और तरूण साव के निर्देश पर ही भाजपा नेता प्रियांगु पांडे और रवि सिंह की गाड़ी पर गोलियां चलायी गयी हैं और बमबाजी की गयी. ड्राइवर के सिर के बगल से गोली निकली. पुलिस पास में खड़ा होकर तमाशा देखती रही. पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह ने हमले के पीछे जगद्दल के तृणमूल विधायक को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम तितुआ और सोनुआ नाम के दो तृणमूल समर्थित अपराधियों का है,जो सोमनाथ श्याम के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने खुले आम फायरिंग की गयी और पुलिस मूकदर्शक बनी थी.

इधर, तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने पलटवार करते हुए कहा है कि अर्जुन सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह ये शिकायतें कर रहे हैं. तृणमूल का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. सारे आरोप बेबुनियाद है. इधर, पुलिस का कहना है कि भाटपाड़ा में फायरिंग व बमबाजी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version