नोदाखाली में तृणमूल नेता पर फायरिंग, हालत गंभीर

तृणमूल नेता का नाम कृष्ण मंडल (कृष्णपद) बताया गया है. वह डोगंरिया इलाके के निवासी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:53 AM

कोलकाता. कालियाचक के बाद अब दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र के नोदाखाली थाना क्षेत्र में तृणमूल युवा कांग्रेस के एक नेता को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना को लेकर सनसनी फैल गयी. घटना शनिवार सुबह की है. तृणमूल नेता का नाम कृष्ण मंडल (कृष्णपद) बताया गया है. वह डोगंरिया इलाके के निवासी हैं. उन्हें गंभीर हालत में महानगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्या है घटना : शनिवार सुबह करीब 11 बजे मंडल बाजार से घर लौट रहे थे. उनके घर से थोड़ी ही दूर पर यानी डोगंरिया इलाके में एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये और उनपर गोली चला दी. बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. गोली उनके कमर के ठीक ऊपर पीठ में लगी. गोली लगते ही मंडल जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोग वहां दौड़ कर पहुंचे, लेकिन हमलावर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. लहूलुहान हालत में मंडल को पहले मुचिशा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें महानगर स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर बदमाशों की शिनाख्त करने में जुटी है. कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये गये हैं. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में भी मंडल पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस इस बात की आशंका को खारिज नहीं कर रही है कि मंडल पर हमला सुनियोजित साजिश के तहत किया गया. घटना की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version