ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक में खुला पहला एटीएम
स्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव बैंक की लिलुआ शाखा में एक पहला एटीएम का उद्घाटन किया गया.
हावड़ा. ईस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज कोऑपरेटिव बैंक की लिलुआ शाखा में एक पहला एटीएम का उद्घाटन किया गया. लिलुआ वर्कशाम में खुले एटीएम का उद्घाटन लिलुआ वर्कशाम के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक (सीडब्ल्यूएम) यतीश कुमार ने किया. ग्रहकों की मांग को देखते हुए इस एटीएम का उद्घाटन किया गया.
नये एटीएम में सभी भारतीय बैंकों के सभी प्रकार के कार्ड स्वीकार करने की क्षमता है, जिससे शाखा के 9,000 से अधिक ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा मिलती है. विशेष रूप से, यह ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक का मुख्यालय के बाहर स्थापित होने वाला पहला एटीएम है. उद्घाटन समारोह में सीडब्ल्यूएम/लिलुआ, यतीश कुमार ने शाखा के सभी अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. यह नयी सुविधा अपने मूल्यवान ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने और उनके दरवाजे पर कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है