एचएस की पहली परीक्षा रही शांतिपूर्ण

उच्च माध्यमिक की पहली परीक्षा (फर्स्ट लैंग्वेज) सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पावरफुल मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. साथ ही परीक्षा हॉल के अंदर भी नयी रणनीति बनायी गयी थी. कहीं से कोई शिकायत नहीं आयी है.

By Shaurya Punj | March 13, 2020 6:03 AM

कोलकाता : उच्च माध्यमिक की पहली परीक्षा (फर्स्ट लैंग्वेज) सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पावरफुल मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे. साथ ही परीक्षा हॉल के अंदर भी नयी रणनीति बनायी गयी थी. कहीं से कोई शिकायत नहीं आयी है.

उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य इनविजिलेटर परीक्षा के प्रश्नपत्र तभी वितरित करेगा, जब वह आश्वस्त हो जायेगा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल नहीं है. मेटल डिटेक्टर के जरिये मुख्य द्वार पर भी परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करने की व्यवस्था की गयी है. इनविजिलेटरों को नयी गाइडलाइन के साथ कड़ी हिदायत दी गयी, जिससे कि कहीं से भी पेपर लीक या नकल की घटना से बचा जा सके. ध्यान रहे इस बार काउंसिल ने मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर छात्र का रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए रद किये जाने की कड़ी चेतावनी दी गयी है. वह कभी भी एचएस में नहीं बैठ पायेगा. अब अगली परीक्षा सेकेंड लैंग्वेज की 14 मार्च को होगी. परीक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी

033-2337-0792, 033-2337-4945, 033-2337-4986 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा के दाैरान विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी से 9433094021, 9851905529. पर भी सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा 033-2359-6525, 033-2359-4283, 033-2337-4984, 033-2337-4985, 033-2337-4986 एंव 033-2337-4987 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version