हिट एंड रन केस के पांच आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त
बुधवार तड़के चंदननगर के तेमथा इलाके में साइकिल सवार 70 वर्षीय मधुसूदन बंग को टक्कर मारने और घसीटने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, हुगली.
बुधवार तड़के चंदननगर के तेमथा इलाके में साइकिल सवार 70 वर्षीय मधुसूदन बंग को टक्कर मारने और घसीटने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हादसे में इस्तेमाल की गयी कार भी जब्त कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि मधुसूदन बंग साइकिल से मानकुंडू स्टेशन जा रहे थे. उसी समय एक निजी कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मारी. सड़क पर गिरते ही कार ने बुजुर्ग को कुचल दिया और कुछ दूरी तक घसीटते ले गयी. इसके बाद कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए. यह दर्दनाक घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी. मृतक की पत्नी नमिता बंग ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पांच आरोपियों की शिनाख्त की. इसमें कार मालिक सोनू रुई दास (30), चालक सुभाष चंद्र घोष उर्फ चंपक (38), सुरजीत दास (22), विश्वजीत दास (26) और गौतम कुर्मी (31) शामिल हैं. सभी बारासात के छुतरपाड़ा और बादामतला इलाके के निवासी हैं. आरोपियों की पहचान होने के बाद चंदननगर थाने के प्रभारी शुभेंदु बनर्जी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को शुक्रवार को चंदननगर अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 105, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है.
चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी ने बताया कि यह हादसा लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाने के कारण हुआ. शुरुआती जांच में पता चला कि सभी आरोपी चंदननगर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल हुए थे और नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज है, जिससे साफ हुआ कि ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था. बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और फॉरेंसिक जांच सहित अन्य सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है