अकाउंट हैक कर 14 लाख निकालने के आरोप में पांच अरेस्ट

इस दिन अदालत ने गिरफ्तार लोगों को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:56 AM
an image

कोलकाता. एक निजी कंपनी के बैंक खाते को हैक कर 14 लाख रुपये निकालने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों को अदालत ने पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि बहूबाजार थाने में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद लालबाजार की एंटी फ्रॉड ब्रांच की पुलिस ने अमृत चटर्जी, अभिजीत प्रसाद, रूपेश कुमार, साबिर अहमद और अभिषेक साव नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उन्होंने एक निजी कंपनी के बैंक खाते को हैक कर लिया और 14 लाख रुपये चुरा लिये. इस दिन अदालत ने गिरफ्तार लोगों को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version