Loading election data...

बेलूड़ : दो भाइयों के अपहरण के मामले में पांच गिरफ्तार

बेलूड़ थाना अंतर्गत भोट बागान इलाके के रहने वाले दो भाइयों का अपहरण कर साढ़े पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को सुरक्षित अपनी हिफाजत में लेकर पांच अपहर्ताओं को फरक्का से दबोच लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:28 AM

फरक्का से गिरफ्तार किये गये अपहर्ता

साढ़े पांच करोड़ रुपये मांगी थी फिरौती

संवाददाता, हावड़ा

बेलूड़ थाना अंतर्गत भोट बागान इलाके के रहने वाले दो भाइयों का अपहरण कर साढ़े पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को सुरक्षित अपनी हिफाजत में लेकर पांच अपहर्ताओं को फरक्का से दबोच लिया. इसकी जानकारी डीसी (उत्तर) बिशप सरकार ने दी. शनिवार को सभी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने सभी को आठ दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपियों के नाम रेहान शेख, सीताहर शेख, रिंकू शेख, अभिजीत बाला और राजू देवनाथ हैं. डीसी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह अपहरण व्यवसायिक रंजिश के लिए किया गया था. पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर की शाम को भोट बागान के रहने वाले दो भाई समर खान और अंबर खान, नदिया के राणाघाट के लिए रवाना हुए थे. बड़े भाई समर खान रद्दी लोहे के कारोबारी हैं, जबकि अंबर एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि समर व्यवसायिक काम के लिए भाई को साथ लेकर राणाघाट गये थे. रात नौ बजे समर ने मां से बातचीत भी की थी. उसी रात 11.30 बजे समर के मोबाइल फोन से उनके पिता के फोन पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें साढ़े पांच करोड़ की फिरौती देनी होगी. समर के लिए साढ़े तीन करोड़ और अंबर के लिए दो करोड़. अपहरणकर्ताओं ने दो बैंक अकाउंट और एक फोन-पे नंबर भी दे दिया. इसके बाद परिजन तुरंत बेलूड़ थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने पांच लोगों को फरक्का से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version