पांच बांग्लादेशी लौट रहे थे बांग्लादेश तभी पकड़े गये

भारतीय सीमा में घुसपैठ कर फर्जी दस्तावेज बनाकर दिल्ली में जाकर रह रहे पांच बांग्लादेशियों को वापसी के दौरान भारत-बांग्लादेश के सीमांत बनगांव थाने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:28 AM

पुलिस ने चार बेटियों समेत पिता को दबोचा प्रतिनिधि, बनगांव. भारतीय सीमा में घुसपैठ कर फर्जी दस्तावेज बनाकर दिल्ली में जाकर रह रहे पांच बांग्लादेशियों को वापसी के दौरान भारत-बांग्लादेश के सीमांत बनगांव थाने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में पिता नान्नू मृधा और उनकी चार बेटियां आसमा मृधा, पुन्नी मृधा, रिया मृधा और अलीजा कुरैशी हैं, जिसमें एक बेटी ने भारतीय सीमा में आकर शादी भी कर ली है और उसका एक बच्चा भी है. इनके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि एक नान्नू मृधा अपनी चार बेटियों के साथ बांग्लादेश लौट रहा था. इसी दौरान पकड़ लिया गया. वह अपनी बेटियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र भी बना लिये हैं और वे सभी फर्जी भारतीय पहचान पत्र के साथ भारत में रह रहे थे. बनगांव थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात उन सभी को बांग्लादेश लौटने के लिए भारतीय सीमा पार करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि कुछ साल पहले नान्नू बांग्लादेश से अपनी बेटियों को लेकर अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आया था. फिर सभी दिल्ली चले गये. वहीं रहने लगे थे. भारतीय पहचान पत्र भी बना लिये थे. भारत-बांग्लादेश सीमा पर बिगड़ते माहौल के बीच वह अपनी बेटियों को दिल्ली से बनगांव ले आया. बेटियों को लेकर सीमा पार कर बांग्लादेश लौटने वाला था, इससे पहले ही पकड़ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version