कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मालदा एवं मुर्शिदाबाद स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में मवेशियों की तस्करी को विफल करते हुए दो बांग्लादेशियों समेत पांच तस्करों को पकड़ लिया. शुक्रवार तड़के मालदा के बैष्णवनगर व अराध्यपुर में तैनात बीएसएफ जवानों ने देखा कि कुछ लोग बिना तारबंदी वाले नदी क्षेत्र से मवेशियों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें चुनौती देने पर तस्करों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बांग्लादेशी तस्कर पकड़ गये, जबकि उनके साथी फरार हो गये. घटनास्थल से छह मवेशियों के अलावा कुछ धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा मुर्शिदाबाद स्थित सीमा चौकी नीमतीता इलाके में बीएसएफ की 115वीं बटालियन तस्करी की घटना को विफल करते हुए तीन भारतीय नागरिक को पकड़ा व छह मवेशी बरामद किये. इस दिन सीमा चौकियों बाजिततपुर, तालतोली, कथाकली व शोभापुर इलाकों में भी 20 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है.
बरामद मवेशियों को ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंपा जायेगा, जबकि पकड़े गये तस्करों को संबंधित पुलिस थानों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है