20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती व हत्या के मामले में पांच दोषी करार, सजा कल

24 मई को 2023 को बैरकपुर के ओल्ड कलकत्ता रोड स्थित सिंह ज्वेलर्स में डकैती व हत्या के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

बैरकपुर. 24 मई को 2023 को बैरकपुर के ओल्ड कलकत्ता रोड स्थित सिंह ज्वेलर्स में डकैती व हत्या के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अभियुक्तों को सोमवार को सजा सुनायी जायेगी. यह जानकारी बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पांच बदमाश दुकान लूटने आये थे. इनमें से चार दुकान में घुस गये थे और एक बाहर था. विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी नीलरतन सिंह के पुत्र नीलाद्रि सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. टीटागढ़ थाने की पुलिस ने घटना की जांच करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया और बैरकपुर कोर्ट में मामला शुरू हुआ. शनिवार को बैरकपुर कोर्ट के न्यायाधीश ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक साल तीन महीने के अंदर जांच पूरी की. वहीं, सरकारी पक्ष के वकील विश्वास चटर्जी ने कहा भारत में यह पहली बार है कि ब्लूटूथ डिवाइस से आरोपी की पहचान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें