सड़कों की मरम्मत के लिए पांच करोड़ आवंटित

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बुधवार को एचएमसी मुख्यालय में आयोजित प्रशासनिक बोर्ड की बैठक में धर्मतला रोड को लेकर चर्चा हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:19 AM

हावड़ा. दुर्गापूजा के पहले हावड़ा की सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हुआ था. लेकिन कुछ काम बाकी रह गया था. हावड़ा की सड़कों की मरम्मत के लिए पांच करोड़ आवंटित हुआ है. गर्मी से पहले मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसमें सलकिया स्थित धर्मतला रोड की ढलाई का काम भी जल्द शुरू होगा. उक्त बातें हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहीं.

श्री चक्रवर्ती ने कहा कि बुधवार को एचएमसी मुख्यालय में आयोजित प्रशासनिक बोर्ड की बैठक में धर्मतला रोड को लेकर चर्चा हुई है. पूरी सड़क को कंक्रीट से ढलाई करने के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसको लेकर फंड भी आवंटित हो गया है. जल्द ही काम शुरू होगा. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि जल्द ही हावड़ा की मुख्य सड़कों पंचाननतला रोड, बाइपास रोड और बेलिलियस रोड के मरम्मत का कार्य शुरू होगा. बुधवार को प्रशासनिक बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर हावड़ा के घुसुड़ी में नये वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 280 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एचएमसी के तीन नंबर वार्ड के घुसुड़ी में बन रहा है. इसका निर्माण कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट ऑथरिटी ( केएमडीए ) कर रही है. वर्तमान में एचएमसी का एक ही जलशोधन प्लांट पद्दोपुकुर में है.

इससे पूरे हावड़ा नगर निगम के 50 वार्डों में पेयजल की सप्लाई होती है. नये वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने से उत्तर हावड़ा के साथ बाली के लोग भी लाभान्वित होंते. जबकि जब पद्दोपुकुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भार कम होने से मध्य हावड़ा, दक्षिण हावड़ा व अन्य इलाकों में जल सप्लाई और बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version