पांच आइपीएस अधिकारियों की हुई पदोन्नति

पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा विभाग ने सोमवार को पांच आइपीएस अधिकारियों को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआइजी)/संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नति दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:53 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा विभाग ने सोमवार को पांच आइपीएस अधिकारियों को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआइजी)/संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नति दी है. यह पदोन्नति एक जनवरी 2025 से उनके वर्तमान पदस्थापन स्थानों पर लागू मानी जायेगी. पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों में डेविड इवान लेप्चा, आइपीएस को सीओ, एसएपी 4 बटालियन के पद पर पदोन्नत किया गया है. पंकज कुमार द्विवेदी, आइपीएस को सीओ, एसएपी 6 बटालियन के रूप में पदोन्नति दी गयी है. अभिषेक मोदी, आइपीएस वर्तमान में डीसी, साइबर क्राइम, कोलकाता पुलिस के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें पदोन्नत किया गया है. अजीत सिंह यादव, आईपीएस, जो वर्तमान में एसपी, आर्थिक अपराध निदेशालय के रूप में कार्यरत हैं, को भी पदोन्नति दी गयी है. इसके अलावा, गौरव लाल, आइपीएस, जो वर्तमान में डीसी, ईएसडी, कोलकाता के पद पर कार्यरत हैं, को भी इस सूची में शामिल किया गया है. यह अधिसूचना राज्यपाल की स्वीकृति से जारी की गयी है और इसे जनहित में आवश्यक बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version