थ्रेट कल्चर : रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का किया गया गठन

इस संबंध में सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 12:58 AM

कोलकाता. थ्रेट कल्चर यानी भय की राजनीतिक को लेकर राज्य में आरजी कर से लेकर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर लगातार शिकायत कर रहे हैं. इस बीच रामपुर हाट मेडिकल कॉलेज में थ्रेट कल्चर की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी को एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. डॉ कराबी बोराल, कॉलेज के पूर्व डीन एवं वर्तमान में एनाटमी विभाग के प्रोफेसर डॉ स्वरुप साहा राज्य के वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त संयुक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन एवं पूर्व में कॉलेज के डीन डॉ कौशिक कर के खिलाफ जांच होगी. वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के सीनियर स्पेशल सेक्रेटरी व आइएस अधिकारी सुदेशना गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को 30 अक्तूबर तक स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version