टोटो चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
इनकी पहचान जंगीपाड़ा निवासी शेख जहांगीर व दादपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वप्न सिकदर के रूप में हुई है.
छह टोटो भी बरामदहुगली. कुछ दिनों पहले आरामबाग थाने में टोटो चोरी की एक शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद टोटो चोरी की और शिकायतें भी मिलीं. इसी बीच 24 की आधी रात को पुलिस ने दो संदिग्ध को घूमता देख हिरासत में ले लिया. इनकी पहचान जंगीपाड़ा निवासी शेख जहांगीर व दादपुर थाना क्षेत्र निवासी स्वप्न सिकदर के रूप में हुई है. इनके पास से एक टोटो भी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे टोटो चोरी करने के इरादे से इलाके में आए थे. उनके पास से बरामद टोटो उन्होंने आरामबाग टाउन एरिया से चुराया था. वे अपने कुछ साथियों के साथ आरामबाग टाउन एरिया से कई टोटो चोरी कर चुके हैं. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान आरामबाग थाना क्षेत्र निवासी शेख फिरोज, पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाना इलाका निवासी मनसा सिंह, पांडुआ थाना क्षेत्र निवासी शेख अनीसुर के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हुगली जिले के पांडुआ, बालागढ़, जंगीपाड़ा थाना क्षेत्रों और पूर्व बर्दवान जिले के कलना थाना क्षेत्र से कुल छह चोरी के टोटो बरामद किये. आरामबाग के एसडीपीओ सुप्रभात चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद असल मालिकों को टोटो लौटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है