कालीपूजा और दीपावली में पांच हजार पुलिसकर्मी रखेंगे सख्त निगरानी

इस वर्ष कालीपूजा व दीपावली को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. पुलिस की तरफ से 5000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:35 AM

अबतक विभिन्न इलाकों से 2733 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ 26 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

संवाददाता, कोलकाताइस वर्ष कालीपूजा व दीपावली को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. पुलिस की तरफ से 5000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि कोलकाता पुलिस की तरफ से एचआरएफएस व आरएफएस के साथ पीसीआर की टीम विभिन्न इलाकों में निगरानी रखेगी. इसके साथ ही विभिन्न गलियों में ऑटो और टोटो के अलावा बाइक से प्रतिबंधित पटाखा जलाने पर पकड़े गये लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. महानगर के प्रत्येक थाने की पुलिस अपने इलाकों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में प्रतिबंधित पटाखे जलाने की खबर मिली, तो वहां ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जायेगी. पूरे महानगर में 500 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं.

कोलकाता में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की तरफ से अबतक 2,733 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं. इन पटाखों के साथ कोलकाता पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से ग्रीन पटाखे ही जलाने की अपील की जा रही है. प्रतिबंधित व तेज आवाज वाले पटाखे जलाने पर 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी शिकायत करने की भी अपील की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को किया अलर्ट

कोलकाता. दीपावली को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही दीपावली के दिन विशेष कर रात में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है. सभी सरकारी अस्पतालों के आइस पैक रखने के साथ अन्य जरूरती दवाएं रखने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version