23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश व डीवीसी के बांधों से पानी छोड़े जाने से 10 जिलों में बाढ़ के हालात

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सचिवों को सौंपी जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने दी जानकारी

कोलकाता. दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल व शिल्पांचल क्षेत्र में स्थित 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और उसके बाद डीवीसी द्वारा मैथन, पंचेत व दुर्गापुर बैरेज से छोड़े गये पानी की वजह से राज्य के 10 जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. इसे लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव मनोज पंत से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए 10 वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया.

मंगलवार को मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने राज्य सचिवालय नबान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर, दक्षिण बंगाल के 10 जिलों में बाढ़ की स्थिति को संभालने व इलाकों का दौरा करने के लिए 10 आइएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण दामोदर घाटी के निचली क्षेत्रों में में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संबंधित अधिकारियों को विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है, ताकि बाढ़ की स्थिति का जायजा ले सकें और इसे नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर सकें.

श्री बंद्योपाध्याय ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और बाढ़ की स्थिति की निगरानी के लिए विभिन्न उपाय किये गये हैं. डीवीसी के साथ भी बाढ़ की स्थिति को लेकर बातचीत की जा रही है.

डीवीसी ने बांधों से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

कोलकाता. दामोदर घाटी कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा सात घंटे के भीतर अपने पंचेत और मैथन बांधों से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात कहा था कि झारखंड के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के कम से कम सात जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका है. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी उनकी सरकार को सूचित किए बगैर बांध से पानी छोड़ रहा है. डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात साढ़े 11 बजे से मंगलवार की सुबह 6:54 बजे तक तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को शुरू में 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन ऊपर से पानी का प्रवाह अधिक रहने के कारण मंगलवार सुबह 6:54 बजे तक 2.1 लाख क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें