हावड़ा : बाढ़ की स्थिति जस की तस, एक मरा
ग्रामीण हावड़ा के उदयनारायणपुर और आमता में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है. यहां की 10 ग्राम पंचायतें अभी भी जलमग्न हैं
हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के उदयनारायणपुर और आमता में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है. यहां की 10 ग्राम पंचायतें अभी भी जलमग्न हैं. उदयनारायणपुर के कुलटिकरी में पानी में डूबने से सुमित्रा प्रमाणिक (52) की मौत होने की खबर है, जबकि सपन सामंत नामक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. आमता दो नंबर ब्लॉक की नौ ग्राम पंचायतों के करीब 50 गांव पानी में डूबे हुए हैं. सड़कों पर भी पानी लगा है. इन इलाकों में छह से आठ फीट तक पानी जमा है. आमता के भाटोरा चितनान, घोड़ाबेड़िया (दीपांचल इलाका) इलाकों में पिछले चार दिनों से संपर्क टूटा हुआ है. नाव से राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. करीब 3,500 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है