पांच माह तक सप्ताह में दो दिन बंद रहेगा बारासात फ्लाइओवर
गुरुवार को बारासात पुलिस जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पर्श निलांगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगले पांच महीने तक इसी तरह से चलेगा.
बारासात. बारासात फ्लाइओवर के जीर्णोद्धार के लिए आगामी शनिवार से मरम्मत कार्य शुरू होगा. इस वजह से शुक्रवार रात एक बजे से ही सोमवार तड़के तीन बजे तक ब्रिज से ट्रैफिक परिचालन बंद रहेगा. दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन किसी भी तरह के वाहनों की अनुमति नहीं रहेगी. गुरुवार को बारासात पुलिस जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पर्श निलांगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगले पांच महीने तक इसी तरह से चलेगा. सप्ताह में हर दो दिन शनिवार और रविवार को ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. सोमवार तड़के तीन बजे के बाद ही वाहन चलेंगे, जिसमें भी सिर्फ दो व तीन पहिये छोटे वाहन ही चलेंगे. मालवाही व बड़े वाहनों की अनुमति नहीं है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान कुछ नियमों में बदलाव किया जायेगा. पांच महीने तक के लिए वैकल्पिक मार्ग होगा. मालवाही वाहनों के मामले में बारासात में राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर आनेवाले वाहन कल्याणी एक्सप्रेसवे से होकर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है