खाद्य विभाग ने राशन डीलर पर लगाया 7.85 करोड़ का जुर्माना

राज्य के मालदा जिले में एक राशन डीलर और प्रभावशाली तृणमूल नेता पर एक हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 2:22 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के मालदा जिले में एक राशन डीलर और प्रभावशाली तृणमूल नेता पर एक हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि उन राशन कार्डों के माध्यम से आठ साल तक करोड़ों रुपये निकाले गये हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ भी लेन-देन किया गया है. इस शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन डीलर को निलंबित कर दिया और साथ ही आठ करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

गौरतलब है कि अशरफुल इस्लाम, भारत-बांग्लादेश सीमा पर मालदा के कालियाचक नंबर 3 ब्लॉक में राशन डीलर है. वह वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के सहबनचक पंचायत के मालतीपुर का रहने वाला है. मालदह जिले के खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, लगभग आठ वर्षों तक 1000 से अधिक नकली राशन कार्ड के जरिये राशन घोटाला किया. खाद्य आपूर्ति विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि जांच कराने पर इस भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिले हैं. मालदा जिला खाद्य नियंत्रक शास्वत सुंदर दास ने कहा कि राशन डीलर के खिलाफ 2015 से 2022 तक फर्जी कार्ड पर राशन लेने के सबूत मिले हैं. इसलिए राशन डीलर पर 7 करोड़ 85 लाख 61 हजार 44 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही डीलरशिप भी निलंबित कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version