26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 की माध्यमिक परीक्षा के लिए अब ऑनलाइन भरना होगा फाॅर्म

2025 की माध्यमिक परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है.

संवाददाता, कोलकाता

2025 की माध्यमिक परीक्षा का फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि वर्ष 2025 में माध्यमिक परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी अब अपना फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे. फॉर्म भरने का काम दो दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. यह प्रक्रिया 18 दिसंबर की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. इसके लिए बोर्ड ने वेबसाइट www.wbbsedata.com उपलब्ध कराया है. स्कूलों को माध्यमिक परीक्षार्थियों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी.

इससे पहले बोर्ड की ओर से कैंप कार्यालय आयोजित किये जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाये गये गये हैं. अब से सभी स्कूल सारी जानकारी सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. इसमें देरी होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों को सतर्क करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया. गौरतलब है कि साल 2025 की माध्यमिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त होगी. 14 फरवरी 2025 को प्रथम भाषा की परीक्षा, 15 फरवरी को द्वितीय भाषा की, 17 फरवरी को इतिहास , 18 फरवरी को भूगोल, 19 फरवरी को जीवन विज्ञान, 20 फरवरी को भौतिकी, 22 फरवरी को गणित और 24 फरवरी को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें