जबरन चेक पर कराया हस्ताक्षर, हुआ अरेस्ट

इलाके में रहनेवाले काजल मंडल नाम के एक व्यक्ति ने बेलियाघाटा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:12 AM

तृणमूल नेता पर प्रमोटर को पीटने का आरोप कोलकाता. व्यापारिक लेनदेन में हुए विवाद को केंद्र कर एक युवक को अपने दफ्तर में अटका कर उससे मारपीट करने के आरोप में बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने सुशांत साहा नामक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बेलियाघाटा इलाके में एक दुर्गापूजा समिति का सचिव बताया जा रहा है. इलाके में रहनेवाले काजल मंडल नाम के एक व्यक्ति ने बेलियाघाटा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. आरोप है कि सुशांत और काजल के बीच प्रमोटिंग को लेकर काफी दोनों से विवाद चला रहा था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुशांत ने उसे सीआइटी रोड स्थित एक कार्यालय में सुलह के लिए बुलाया था. जब वह सुशांत के ऑफिस में पहुंचा तो सुशांत ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी तृणमूल नेता ने उससे जबरन 35 और 20 लाख रुपये के दो चेक पर हस्ताक्षर कराये और उसकी कार भी रख ली. पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version