18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनारस जा रहे विदेशी पर्यटक की लग्जरी क्रूज में हुई मौत

नदी के रास्ते बनारस जा रहे विदेशी पर्यटक की लग्जरी क्रूज में मौत हो गयी.

जर्मनी का था नागरिक

बी गार्डन थाने की पुलिस ने शुरू की जांच

संवाददाता, हावड़ा.

नदी के रास्ते बनारस जा रहे विदेशी पर्यटक की लग्जरी क्रूज में मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई, जब जर्मनी के पर्यटकों का एक दल नदी के रास्ते हावड़ा के बी गार्डन के शालीमार घाट पर पहुंचा था. उसी वक्त एक पर्यटक की हालत खराब हुई और उसकी मौत हो गयी. जर्मनी निवासी इस पर्यटक की उम्र करीब 91 वर्ष है. बताते हैं कि उक्त पर्यटक जब क्रूज पर सवार होकर हावड़ा के बी गार्डन के पास पहुंचे, तो उनकी तबीयत खराब हो गयी. तुरंत लंगर डाला गया और उन्हें आंदुल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना मिलने के बाद बी गार्डन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जॉन रिचर्ड कार्ल मैफ (91) बताया गया है. वह जर्मनी के निवासी थे. क्रूज में सवार पर्यटकों में 24 जर्मन और 14 अमेरिकी नागरिक हैं. पर्यटक दल को बुधवार को हावड़ा के बी गार्डन से विशेष क्रूज पर सवार होकर बनारस जाना था, इसलिए वे मंगलवार की रात ही ””””””””गंगा विहार”””””””” नामक जहाज पर आ गये थे. बताते हैं मंगलवार देर रात ही जॉन रिचर्ड की तबीयत खराब होने लगी.

बताया गया है कि जॉन कुछ दिन पहले टूरिस्ट ग्रुप के साथ भारत आये थे. हावड़ा से उन्हें बनारस के लिए एक लक्जरी क्रूज लेना था. बी गार्डन थाने की पुलिस ने विदेशी पर्यटक की अस्वाभाविक मौत की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी जर्मन दूतावास को दी गयी है. विदेशी पर्यटक की मौत पर रहस्य बना हुआ है. कुछ लोग इस मौत के पीछे उम्र जनित बीमारी को वजह बता रहे हैं. शुरुआती जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया कि अचानक मौत शारीरिक समस्याओं के कारण हुई होगी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें