Loading election data...

कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा कांदू के घर से लिये गये फॉरेंसिक नमूने

कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा कांदू की रहस्यमय मौत के 11 दिनों बाद मंगलवार को दुर्गापुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नमूने जुटाये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:19 AM
an image

पुरुलिया. गत 11 अक्तूबर को झालदा नगरपालिका के वार्ड 12 की कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा कांदू की रहस्यमय मौत के 11 दिनों बाद मंगलवार को दुर्गापुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नमूने जुटाये. शव के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मृतका के पेट में जहरीला पदार्थ होने का खुलासा हुआ था. उसके बाद से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग हो रही है. पूर्णिमा घर के जिस कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी, उसे पुलिस ने सील कर दिया था. साथ ही वहां पुलिस का पहरा लगा दिया गया था. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने पुलिस की उपस्थिति में कमरे का सील खोल कर नमूने जुटाये. कमरे के हर हिस्से, बिस्तर, चादर आदि से बारीक नमूने लिये गये. मालूम रहे कि झालदा नगरपालिका के वार्ड दो के कांग्रेस पार्षद रहे तपन कांदू को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था. उस हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी पूर्णिमा ने सीबीआइ जांच की मांग पर कोर्ट में अपील की थी. फिर कोर्ट के निर्देश पर मामले की सीबीआइ जांच चल रही है. इस बीच, पूर्णिमा की अस्वाभाविक मौत को लेकर पोस्टमाॉर्टम रिपोर्ट के बाद रहस्य गहरा गया है. पीएम रिपोर्ट में शव के पेट में विषाक्त पदार्थ पाये जाने का जिक्र है. पूर्णिमा के परिजनों के पास पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version