कम कीमत पर छात्रों को नोटबुक उपलब्ध करायेगी सरकार
राज्य सरकार ने छात्रों के लिए कन्याश्री, शिक्षाश्री, सबूज साथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, तरुणेर स्वप्नो जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. जल्द ही राज्य सरकार छात्राें के लिए एक और योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों के लिए शुरू की गयी योजनाओं की तालिका में अब ''शिक्षा साथी योजना'' का नाम भी जुड़ने जा रहा है.
कोलकाता.
राज्य सरकार ने छात्रों के लिए कन्याश्री, शिक्षाश्री, सबूज साथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, तरुणेर स्वप्नो जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. जल्द ही राज्य सरकार छात्राें के लिए एक और योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों के लिए शुरू की गयी योजनाओं की तालिका में अब ””शिक्षा साथी योजना”” का नाम भी जुड़ने जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ””शिक्षा साथी”” योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को रियायती मूल्य पर नोटबुक उपलब्ध करायेगी. बताया जा रहा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने इसके लिए पहल कर दी है. यदि यह परियोजना शुरू हो जाती है तो बंगाल के छात्र इससे लाभान्वित होंगे.बताया गया है कि यह नोटबुक पश्चिम बंगाल सरकार के अधीन ””शिल्पवार्ता प्रिंटिंग प्रेस लिमिटेड”” द्वारा मुद्रित किया जायेगा. इस कंपनी का पहले ही आधुनिकीकरण हो चुका है. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि नोटबुक को यहीं से छापा जायेगा. परिणामस्वरूप, राज्य के विद्यार्थियों को बाजार से ऊंची कीमतों पर नोटबुक नहीं खरीदनी पड़ेगी.
अन्य सभी चीजों की तरह नोटबुक की कीमत भी समय के साथ बढ़ी है. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों तक कम कीमत पर नोटबुक पहुंचाने के लिए पहल शुरू की है. एमएसएमई विभाग के सूत्रों के अनुसार, राज्य की ””शिक्षा साथी”” योजना के तहत फिलहाल तीन तरह के नोटबुक बाजार में उतारने पर विचार किया जा रहा है.सबसे पहले मंजूषा स्टॉल और को-ऑपरेटिव शोरूम में उपलब्ध होंगे नोटबुक : बताया गया है कि ये नोटबुक सबसे पहले मंजूषा स्टॉल और को-ऑपरेटिव शोरूम पर उपलब्ध होंगे. साथ ही यह राज्य सरकार की ओर से आयोजित किये जाने वाले विभिन्न मेलों में भी उपलब्ध होगा. इस संबंध में राज्य के एमएसएमई मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि हम जो नोटबुक ला रहे हैं, उनकी गुणवत्ता बाजार में उपलब्ध उत्पादों से बहुत अच्छी होगी. वे सबसे पहले मंजुश्री स्टॉल पर उपलब्ध होंगे. साथ ही इसे राशन दुकानों से भी बेचने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है