योजनाओं पर निगरानी के लिए विशेष सेल का गठन
राज्य सरकार ने नववर्ष के पहले सरकारी योजनाओं के कामकाज पर निगरानी के लिए मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी.
कोलकाता. राज्य सरकार ने नववर्ष के पहले सरकारी योजनाओं के कामकाज पर निगरानी के लिए मोबाइल एप्लिकेशन बनाने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. बताया गया कि सरकारी पैसे की बर्बादी रोकने के उद्देश्य से एप्लीकेशन विकसित किया जा रहा है, ताकि सरकारी परियोजनाओं का काम तय समय पर पूरा हो सके. अब राज्य सचिवालय ने योजनाओं की निगरानी के साथ-साथ प्राप्त सूचनाओं के सत्यापन और उसके बाद उचित कार्रवाई के लिए एक सेल का गठन किया गया है. राज्य के वित्त विभाग ने आठ अधिकारियों को लेकर इस विशेष सेल का गठन किया है. बताया गया है कि आठ अधिकारियों के सेल में कुछ विभागों के विशेष सचिव, संयुक्त सचिव को शामिल किया गया है, जो मुख्य रूप से विभिन्न विभागों में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं. इन आठ अधिकारियों का सेल विभिन्न स्तरों पर सरकारी कामकाज की प्रगति की जानकारी का सत्यापन करने के लिए तैयार किया गया, जिसकी जानकारी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एप के माध्यम से राज्य सचिवालय को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है