संवाददाता, कोलकाता
पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को हाइकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने पुलिस को आठ जनवरी तक कार्रवाई नहीं करने का फैसला सुनाया है. मालूम रहे कि श्री सिंह ने पिछले दिनों सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद पुलिस ने 25 दिसंबर को उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करते हुए नोटिस थमा दिया. भाजपा नेता इस नोटिस के खिलाफ हाइकोर्ट पहुंचे और एक याचिका दायर की. सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश शंपा दत्ता पाल ने आठ जनवरी तक कार्रवाई नहीं करने का फैसला सुनाया.थाने में हाजिर नहीं हुए भाजपा विधायक, मांगी मोहलत :
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर रुपये मांगने के आरोप में एमएलए हॉस्टल से गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ के बाद कूचबिहार दक्षिण के भाजपा विधायक निखिल रंजन दे को शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने रविवार को तलब किया था. विधायक ने बताया था कि सोमवार को वह थाने में हाजिर होंगे. लेकिन वह थाने में नहीं आये. विधायक ने ईमेल भेज पुलिस से और समय देने की मांग की है. विधायक ने बताया कि वह सात दिन बाद थाने में आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है