बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या को मिली जमानत

राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या को आठ माह बाद मंगलवार को जमानत मिल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 2:14 AM

राशन भ्रष्टाचार मामले में पांच जनवरी को हुई थी गिरफ्तारी

बनगांव. राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या को आठ माह बाद मंगलवार को जमानत मिल गयी. इससे खुश तृणमूल समर्थकों ने मिठाई बांटी. इधर, टोटो चालकों के बनगांव-मोतीगंज-निमतला रिक्शा यूनियन की ओर से बुधवार को एक विजय जुलूस निकालने का आह्वान किया गया है. बनगांव में 1500 टोटो चालकों और नगरपालिका के 22 वार्डों के लोगों द्वारा बुधवार को विजय जुलूस निकाला जायेगा. मालूम रहे कि पिछले पांच जनवरी 2024 को राशन भ्रष्टाचार के मामले में बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या को गिरफ्तार किया गया था.

वह राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के अधिक करीबी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version