भाजपा में शामिल हुईं माकपा की पूर्व सांसद और एथलीट ज्योतिर्मय सिकदर

माकपा की पूर्व सांसद ज्योतिर्मय सिकदर भाजपा में शामिल हो गयीं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh), राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा (Rahul sinha) व केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय (Mukul ray) की उपस्थिति में श्रीमती सिकदर ने भाजपा का झंडा थामा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 5:09 PM

कोलकाता : जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 2021 के विधानसभा चुनाव (Assembly election) की तारीखें करीब आती जा रही हैं, वैसे-वैसे विपक्षी भाजपा (BJP) की ताकत बढ़ती जा रही है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बाद अब भाजपा ने राज्य में 34 साल तक शासन करने वाले वाममोर्चा खेमे में सेंध लगायी हैं. माकपा की पूर्व सांसद ज्योतिर्मय सिकदर भाजपा में शामिल हो गयीं.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh), राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा (Rahul sinha) व केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय (Mukul ray) की उपस्थिति में श्रीमती सिकदर ने भाजपा का झंडा थामा.

Also Read: Amit shah virtual rally : ममता के गढ़ में गरजे अमित शाह, पढ़ें 10 बड़े सियासी अटैक

उल्लेखनीय है कि इसके पहले उन्होंने श्री घोष के साल्टलेक स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. ज्योतिर्मय सिकदर जकार्ता एशियाड में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट हैं. 2009 में उन्होंने नदिया जिले के राणाघाट से माकपा के टिकट पर सांसद के तौर पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, उसके बाद 2014 के चुनाव में मोदी लहर में वह हार गयी थी और इसके साथ ही उनकी पार्टी के साथ उनकी दूरी भी बढ़ती चली गयी थी.

भाजपा में शामिल होने के बाद श्रीमती सिकदर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व उनके कार्यों को देखकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं तथा बंगाल में भाजपा की वैकल्पिक शक्ति है, जो तृणमूल कांग्रेस को हरा सकती है और राज्य को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्त कर सकती है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version