राज्य पुलिस के पूर्व आइजी पंकज दत्ता का निधन

गत 23 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सेमिनार में भाग लेने के दौरान वह अचानक गंभीर रूप बीमार पड़ गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:26 AM

कोलकाता. राज्य पुलिस के पूर्व व सेवानिवृत्त आइजी पंकज दत्ता का निधन हो गया. उन्होंने शनिवार को वाराणसी के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. गत 23 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सेमिनार में भाग लेने के दौरान वह अचानक गंभीर रूप बीमार पड़ गये थे. उन्हें वाराणसी के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब से उनका इलाज उसी अस्पताल में चल रहा था और शनिवार को उनकी मौत हो गयी. वह राज्य पुलिस के आइजी के पद पर रहते हुए वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हुए थे. आरजी कर व अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले के विरोध में भी दत्ता मुखर थे. अक्तूबर की शुरुआत में प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व आइजी की एक टिप्पणी को लेकर हंगामा मच गया था. उनके खिलाफ महानगर के एक थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस घटना को लेकर राज्य सरकार के विरोध में उतरे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version