एफआइआर रद्द कराने की मांग पर हाइकोर्ट पहुंचे पूर्व आइपीएस अधिकारी
राज्य के सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी पंकज दत्ता ने फिर राज्य सरकार के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है
कोलकाता. राज्य के सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी पंकज दत्ता ने फिर राज्य सरकार के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. कोलकाता पुलिस ने पूर्व आइपीएस अधिकारी पंकज दत्त के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है, जिसे खारिज करने व संरक्षण की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. बताया गया है कि आरजी कर घटना के विरोध में 18 सितंबर को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी थी, जहां सम्मानित वक्ता के रूप में पंकज दत्ता भी उपस्थित थे. कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में संबोधन के दौरान श्री दत्ता ने कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी. इसे लेकर कोलकाता पुलिस ने 25 सितंबर को एफआइआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके बाद ही पूर्व आइपीएस अधिकारी ने एफआइआर को खारिज करने और पुलिस की किसी भी सख्त कार्रवाई को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है